पैनल अधिवक्ता पद के लिए आवेदन आमन्त्रित,इच्छुक अभ्यर्थी 11 जून 2024 तक करें आवेदन

कौशाम्बी,

पैनल अधिवक्ता पद के लिए आवेदन आमन्त्रित,इच्छुक अभ्यर्थी 11 जून 2024 तक करें आवेदन,

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के निर्देशानुसार गरीब, निर्धन, असहाय व्यक्तियों, कारागार में निरूद्ध बन्दियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (निःशुल्क और सक्षम विधि सेवायें विनियम-2010) के अन्तर्गत पैनल अधिवक्ता का पैनल तैयार किया जाना हैं।

मुख्यालय स्तर पर 10 और प्रत्येक तहसील स्तर पर 5-5 अधिवक्ता का चयन गठित समिति द्वारा बनाया जायेंगा। चयनित पैनल अधिवक्ता की वैधता 03 वर्ष के लिए होगी। चयनित पैनल अधिवक्ता को उ0प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के संस्तुति उपरान्त, कार्यानुसार मानदेय देय होगा।

यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने देते हुए बताया कि ऐसे इच्छुक अधिवक्ता, जिनको विधिज्ञ व्यवसाय में कार्य करने का अनुभव 03 वर्ष से कम न हो और सिविल, दाण्डिक, संविधानिक विधि, पर्यावरण विधि, श्रमिक विधिक, वैवाहिक विवाद विधि, राजस्व विधि, चकबन्दी विधि आदि में किसी एक विधि व्यवस्था में विशेष अनुभवी हो, आवेदन कर सकतें हैं।

आवेदन के साथ उ0प्र0 बार काउन्लिस पंजीयन संख्या, स्थायी बार एसोसिएशन पंजीयन संख्या, विशेष रूप से किसी एक विधि व्यवसाय में अनुभव रखते हो और संबंधित बार एसोसिएशन अध्यक्ष/महामंत्री द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र तथा अन्य सुसंगत सूचना तथा औपचारिक प्रपत्रों को संलग्न करना होंगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन-पत्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी में 11 जून 2024 की सायं 04 बजे तक प्राप्त करा सकतें हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor