कौशाम्बी,
पांच दिन पहले हुई विधवा महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,दो हत्यारे अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पांच दिन पहले करारी थाना पर अनीता देवी पत्नी अनिल कुमार निवासी बैंशकाटी थाना करारी ने यह सूचना दी कि मेरी विधवा ननद संगीता पत्नी स्व० मंगल पासी जो पति की मृत्यु के बाद लगभग 7 वर्षों से मायके में ही रह रही थी नहाने जाते समय ठोकर लग जाने से गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई।
इस सूचना पर मृतिका का पोस्टमार्टम करवाया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ड्यू टू एंटीमार्टम स्मूदरिंग (मुंह दबाकर श्वास अवरोध कर हत्या किया जाना) पाया गया जांच से यह बात प्रकाश में आई कि मृतका संगीता देवी 3/4 जून 2024 की रात्रि में घर से किसी समय शौच आदि करने के उद्देश्य से चली गई थी, शराब के नशे में होने के कारण वापस नहीं आ सकी और वहीं लेट गई, सुबह में घर वाले उसको लेकर आए तब भी वह शराब के नशे में थी ।
पूछने पर उसने बताया कि मैं रात्रि में शौच आदि करने के लिए गई थी नशे में होने के कारण गिर गई, मुझे कोई लेकर नहीं गया था और ना ही मेरे साथ कोई गलत काम हुआ है, लेकिन घर के दो पारिवारिक लड़के शिवराम उर्फ गुंडा पुत्र स्वराजकुमार और विमलेश उर्फ विमी पुत्र करण सरोज निवासी ग्राम बैंशकाटी थाना करारी को इस बात पर यकीन नहीं हुआ और संगीता से मारपीट कर पूछताछ की कि रात में कहां थी और किसके साथ थी ।
इस दौरान दोनों अभियुक्तगण मृतका के साथ बल प्रयोग किया रस्सी से उसका हाथ बांधकर दरवाजे पर स्थित पेड़ पर टांग कर मारने पीटने लगे संगीता द्वारा गाली देने पर उसको चुप कराने के लिए उसका मुंह दबा दिया स्वास अवरुद्ध होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई ।उसको बेहोश समझ कर और होश में लाने के उद्देश्य से घर के पीछे स्थित तालाब में ले जाकर नहलाकर होश में लाने का प्रयास किया लेकिन जब यह पता चला कि उसकी मृत्यु हो गई है तो उसको वहीं छोड़कर भाग गए।
प्रकरण में मृतिका संगीता की जेठानी के पुत्र रोहित कुमार पुत्र जगन्नाथ नि० बालकमऊ थाना कोखराज द्वारा थाना करारी पर मु0अ0सं0132/24 धारा 147 366 376-D, 302 I.P.C पंजीकृत कराया गया। विवेचना प्रचलित है साक्ष्य संकलन के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उपरोक्त प्रकरण में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा तत्काल घटना का अनावरण करने हेतु व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इस क्रम में एएसपी अशोक कुमार वर्मा एवम सीओ मंझनपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक करारी सुनील कुमार सिंह द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए अल्प समय में घटना में सम्मलित दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।