कौशाम्बी,
खूंखार जंगली जानवर को रातभर ग्रामीणों ने ढूंढा, सुबह मिलने पर लाठी डंडो से पीटकर मारा,पेड़ से बांधकर लटकाया,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 10 मंगल पांडे नगर स्थित नौडिया के ग्रामीण एक हफ्ते से गाँव में एक खूंखार जंगली जानवर के आ जाने से सहमे हुए थे। इस खूंखार जंगली जानवर के डर से ग्रामीण इस भीषण गर्मी में भी घरों के बाहर सोने से डरते थे,साथ ही खेती किसानी करने वाले किसान जानवर के आतंक से भयभीत होकर खेत को तरफ आना जाना भी बंद कर दिये थे।
ग्रामीणों की माने तो सप्ताह भर पूर्व इस जंगली खूंखार जानवर को करेंटी गाँव कुछ लोगों ने खदेड़कर नौडिया गाँव पहुंचा दिया था। यह जंगली जानवर सप्ताह भर के बीच में गांव के कई अन्य जानवरों को नुकसान पहुंचा चुका था। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत थी। मंगलवार की रात को गाँव के कुछ लोगों ने घर की छतों से देखा कि वह जंगली खूंखार जानवर गाँव के आबादी में घुस आया है। गाँव के लोगों को जब यह जानकारी हुई तो ग्रामीण रात में ही एकत्र होकर हाथों में लाठी डंडे आदि लेकर जंगली जानवर को तलाशने लगे।
पूरी रात सैकड़ों ग्रामीणों ने जंगली जानवर को ढूंढने का प्रयास किया पर वह नही मिला सुबह होने पर भदवा गाँव के समीप एक चरी के खेत में होने की सूचना ग्रामीणों को मिली। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण लाठी डंडो से लैस होकर खेत पहुंचे और खूंखार जंगली जानवर को घेर कर मार डाला और पेड़ से लटका दिया। जंगली जानवर के मरने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।