उत्तर प्रदेश,
हज-2023 हेतु उ0प्र0 राज्य हज समिति की अध्यक्षता में लाट्री के माध्यम से खादिमुल हुज्जाज का किया गया चयन,
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
हज-2023 हेतु उ0प्र0 से जाने वाले हज यात्रियों के सहायतार्थ व मार्गदर्शनार्थ प्रदेश सरकार की ओर से भेजे जाने वाले ख़ादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) के चयन हेतु नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के तहत राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त अनुमति एवं शासन से प्राप्त निर्देशानुसार आज 28.04.2023 को सचिव, उ0प्र0 राज्य हज समिति की अध्यक्षता में निर्धारित चयन समिति द्वारा लाट्री के माध्यम से किया गया।
यह जानकारी उ0प्र0 राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी एस0पी0 तिवारी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि खादिमुल हुज्जाज हेतु कुल 348 आवेदकों ने निर्धारित समय में ऑनलाइन आवेदन किया जिसकी स्क्रूटनी कार्यालय स्तर पर की गयी। 88 आवेदकों को अनुपयुक्त पाया गया जिसमें खादिमुल हुज्जाज में दो बार से अधिक बार गये, हज-2022 में गये, निर्धारित समय में आवश्यक प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड न किये जाने, हज/उमराह का प्रमाण न होने, पासपोर्ट की वैधता न होने के कारण निरस्त कर दिये गये।
उन्होंने बताया कि हज कमेटी आफ इण्डिया के निर्देशों के अनुसार 300 हज यात्रियों पर 01 खादिमुल हुज्जाज भेजा जाना है, इस वर्ष उत्तर प्रदेश से कुल 26,786 हज आवेदकों का चयन हुआ है इस प्रकार 90 खादिमुल हुज्जाज होते हैं। जिन राज्यों में 10 से अधिक खादिमुल हुज्जाज हो रहे हैं उनका कुल कोटे का 33 प्रतिशत कटौती की जानी है। इस प्रकार कुल 60 खादिमुल हुज्जाज का चयन होना है। अर्ह पाये गये 260 आवेदन में से 243 पुरुष व 17 महिलाएं हैं। उक्त के क्रम में आज पर्ची निकलवाकर 243 पुरुषों में से 59 पुरूष व 17 महिलाओं में से 01 महिला आवेदक का चयन किया गया। शेष सूची में से प्रतीक्षा सूची हेतु 10 प्रतिशत के आधार पर 06 आवेदकों का चयन किया गया।