भरवारी में बारिश के दौरान कूड़ेदान में उतरा करंट, करंट की चपेट में आने से गाय की हुई मौत

कौशाम्बी,

भरवारी में बारिश के दौरान कूड़ेदान में उतरा करंट, करंट की चपेट में आने से गाय की हुई मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में बारिश के दौरान कूड़ेदान में करंट उतर आया,कूड़ेदान से कुछ खाने के लिए पहुंची एक गाय करंट की चपेट में आ गई, करंट लगने से गाय की मौत तड़प कर मौत हो गई,गनीमत रही उस समय कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर में पानी टंकी परिसर की है जहा बिजली के तारों का मकड़जाल बिजली के खंभे पर फैला हुआ है, बिजली के खंभे के बगल में रखे कूड़ेदान में बारिश के दौरान अचानक करंट उतर आया,कूड़ेदान से कुछ खाने के लिए पहुंची गाय बिजली के करंट की चपेट में आ गई और गाय की तड़प तड़प कर मौत हो गई,लोगो ने गाय को बिजली का करंट लगा देखा तो तुरंत बिजली विभाग से फोन कर बिजली की सप्लाई बंद कराई।

घटना की सूचना पर नगर पालिका परिषद भरवारी के जलकल सुपरवाइजर बृजेश मिश्रा पहुंचे और बिजली विभाग और ईओ राम सिंह को इसकी सूचना दी,सूचना देने के बाद बिजली विभाग कर्मचारियों को बुलाकर लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली की आपूर्ति चालू हो पाई।

वही भरवारी चौकी पुलिस भी घटना की सूचना पर पहुंची और गाय की मौत की सूचना नगर पालिका परिषद भरवारी के ईओ राम सिंह को देकर गाय को हटवाने की अपील की,जिसके बाद ईओ राम सिंह ने तत्काल कर्मचारियों को भज कर मृत गाय को अन्यत्र लेजाकर दफन करवाया गया।

वही मोहल्ले के लोगो द्वारा कई बार शिकायत किए जान एक बावजूद नगर पालिका के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते पानी टंकी परिसर के बाहर इंटरलॉकिंग का निर्माण नही कार्य गया और वहा पानी भरा रहता है,जिससे दुर्घटना की आशंका निरंतर बनी रहती है।मोहल्ले के लोगो ने नगर पालिका के ईओ राम सिंह से अपील की है कि उक्त स्थान पर इंटरलॉकिंग कराई जाए जिससे लोगो को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor