कौशाम्बी में आलू की आवक बढ़ने की संभावना,शीघ्र आलू की निकासी करे कृषक

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में आलू की आवक बढ़ने की संभावना,शीघ्र आलू की निकासी करे कृषक,

यूपी के कौशाम्बी जनपद के समस्त कृषकों/आलू उत्पादकों को सूचित किया जाता है कि आलू का बाजार भाव थोक मण्डी में काफी अच्छा चल रहा है, जोकि वर्तमान में लगभग 2200 रूपये रूपये प्रति कुन्तल है। आने वाले कुछ सप्ताह में अन्य प्रदेशो/जनपदो से आलू मण्डियों में आने लगेगा, जिससे बाजार भाव गिरने की सम्भावना बनी रहेगी।

जनपद के शीतगृह स्वामियों को निर्देषित किया गया है कि आलू भण्डारणकर्ता कृषको को आलू निकासी के लिए प्रोत्साहित करे, जिससे किसानों को उनकी भण्डारित उपज का अच्छा बाजार भाव प्राप्त हो सके। साथ ही कृषकों के मध्य आलू की खेती के प्रति रूझाान बढ़े एव जनपद के आलू के क्षेत्रफल में गुणात्मक वृद्धि होने की प्रबल सम्भावना बनी रहे।

जनपद में 12 शीतगृह है, जिनकी कुल भण्डारण क्षमता 105646.30 मिट्रिक टन है। जिसमें वर्तमान वर्ष में कुल भण्डारित आलू 68801.34 मिट्रिक टन है। जिसमें से 13072.25 मिट्रिक टन आलू की निकासी कृषकों द्वारा की जा चुकी है। अतः कृषकों को यथाषीघ्र आलू निकासी करनी चाहिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor