कौशाम्बी,
संविदा बिजली कर्मचारी की भूमिधरी जमीन पर दबंग जबरन कर रहे मकान का निर्माण,शिकायत के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले में संविदा बिजली कर्मचारी की भूमिधरी जमीन पर ही दबंग जबरन मकान का निर्माण कर रहे है,पीड़ित द्वारा एडीएम, डीएम और सीएम योगी से शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है और दबंग मकान का निर्माण जारी रखे है।
मामला करारी थाना क्षेत्र के अड़हरा ग्राम सभा का है जहा के चौकीदार का पुरवा के रहने वाले प्रमोद पाल पुत्र स्व० राम दुलारे,जलन्धर पाल, राम समुन्दर पाल, सुन्दर पाल, विपत पाल पुत्रगण स्व० सुखलाल ने एसडीएम ,डीएम और सीएम योगी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि वह लोग अपनी आराजी सं० 56 में आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व 2022 में पत्थरगढ़ी करवाये थे।जिसमे गांव के ही हरिश्चन्द्र पुत्र दस्सू, हरिओम पुत्र ओम प्रकाश, छोट सभी लोग मिलकर उनकी की पत्थरगढी वाली भूमि पर से पत्थरों को उखाड़ कर फेंक दिया और उनकी की भूमिधरी जमीन जिसका खाता सं० 56 में जबरन कब्जा करके उसमें अवैध निर्माण करने लगे।
पीड़ित परिवार ने एडीएम,डीएम और सीएम योगी तक हर जगह जाकर इसकी लिखित शिकायत की है,लेकिन आज तक कोई भी सम्बन्धित अधिकारी अभी तक हो रहे अवैध निर्माण को नहीं रूकवा सके और जब पीड़ित परिवार के घर की औरते उनको रोकने जाती है तो वह सभी लोग मिलकर भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए कहते है कि हम तो जाति (पासी) के हरिजन लोग है और हम तो यहां घर बना कर ही मानेंगे और हमारा कोई कुछ भी नहीं उखाड़ सकता शासन प्रशासन सब हमारी जेब मे है।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि वह लोग कहते है कि अगर तुम या तुम्हारे परिवार का कोई भी व्यक्ति आया तो हम लोग उन्हें जान से भी मार डालेंगे और अपनी ही महिलाओं से थाना मे झूठा मुकदमा लिखवा देंगे और थाना वाले नही लिखेंगे तो हम लोग कोर्ट में जाकर छेड़छाड़ व बलात्कार व एस०सी०/एस०टी० जैसे गम्भीर धाराओं में मुकदमा लिखवा कर तुम्हारे सभी लोगो को सारी जिन्दगी भर जेल में सड़वा देंगे और हम घर तो बना के ही रहेंगे।
पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना सभी आला अधिकारी को दी है परन्तु आज तक जबरन किया जा रहा अवैध निर्माण नही रूकवा सके और हम लोगों की अभी तक कही से कोई सुनवाई नहीं हो रही है ,जिससे उनके घर व परिवारके लोग बहुत ही डरे व सहमें है।पीड़ित परिवार ने नवागत डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।