कौशाम्बी,
कौशाम्बी में 11 जुलाई को आयोजित होगा एक दिवसीय रोजगार मेला,बेरोजगार युवक करे प्रतिभाग,
यूपी के कौशाम्बी जनपद के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई०टी०आई० एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 11 जुलाई 2024 को राजन बाबू शांति देवी महाविद्यालय,पश्चिम शरीरा के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों के माध्यम से आई०टी०आई०/ नॉन आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण सभी प्रकार के अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन करते हुए अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति /रिज्यूम के साथ प्रातः 10.30 बजे प्रतिभाग कर सकते हैं।