डीएम ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा,लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा,लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में डीएम ने विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए वाणिज्यकर,आबकारी,परिवहन, विद्युत,मंडी, खनन, वन विभाग, नगर निकाय तथा स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब के विरूद्ध नियमित कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें।

इसके साथ ही उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को अवैध रूप से पेड़ो की कटाई करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में मंडी सचिव के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।

डीएम ने वाणिज्यकर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, मंडी, खनन, वन विभाग, नगर निकाय तथा स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों से जून माह में किए गए प्रवर्तन की कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि और अधिक प्रवर्तन कार्य किया जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों द्वारा प्रवर्तन तथा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही न किए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए सभी अधिशासी अधिकारियों को अभियान चलाकर प्रवर्तन तथा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

डीएम ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को आर0सी0 वसूली में प्रगति लाने तथा बड़े बकायेदारों से आर0सी0 वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारां को मानक के अनुसार राजस्व वादों का निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि 05 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर सरकारी भूमि-तालाब आदि पर हुए अवैध अतिक्रमण/ कब्जों को हटवाने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम अरूण कुमार गोंड एवं प्रबुद्ध सिंह, सभी एडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor