कौशाम्बी
जिले के कोखराज थाना व प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र के जहानाबाद में 30 जनवरी की रात 40 लाख रुपए एवं स्कॉर्पियो लूट कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मास्टरमाइंड स्कार्पियो चालक ने लोन का पैसा अदा करने के लिए अपने सगे भाई सहित दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटकांड को अंजाम दिया था और स्कार्पियो कोखराज थाना क्षेत्र में छोड़ दिया था।जिसका मुकदमा कोखराज थाने में दर्ज किया गया था।पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि सर्राफा कारोबारी ने लूट की सही रकम एफआईआर में नहीं लिखी थी। सिर्फ 40 लाख रुपए ही लूटे जाने की बात एफआईआर में लिखी थी। मास्टरमाइंड स्कार्पियो चालक ने पूछताछ के दौरान 4 करोड़ रुपए लूटने की बात कबूली है। लूट कांड से पर्दा हटने के बाद अब कारोबारी भी सामने नहीं आ रहा है। और ना ही चार करोड़ की बात कबूल कर रहा है। इससे तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। एसपी अभिनंदन ने बताया की यह रकम दिल्ली के एक व्यक्ति के पास जाती थी। जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं होता था और ना ही यह ज्वेलरी की खरीददारी के लिए पैसा जा रहा था। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह रकम किसके पास जा रही थी और इतनी बड़ी रकम से क्या होता था।