संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव,पुलिस ने हत्या के शक में पति को किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव,पुलिस ने हत्या के शक में पति को किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी के फंदे से शव लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया,विवाहिता की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों और मायके वालो को मिली सब दौड़ पड़े,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या के शक में पति को अरेस्ट कर पूछताछ शुरू कर दी।

मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा गांव का है जहा एक विवाहिता का शव रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर फंदे पर लटकता मिला। हत्या कर शव लटकाए जाने के शक पर पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मायके वालों को घटना की जानकारी मिल गई और वह भी घटनास्थल पर पहुंचे।

नारा गांव की 22 वर्षीय गुलनाज पत्नी गुड्डू गृहिणी थी, वह परिवार से अलग दूसरे मकान में पति और नंद के साथ रहती थी। रविवार की शाम घर के भीतर उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ग्रामीणों में चर्चा रही कि हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाया गया है।

मंझनपुर इंस्पेक्टर संतोष शर्मा का कहना है कि पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ जाएगी। मायके वालों की तहरीर और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor