जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य,अधिशासी अभियंता ने गिनाए काम

कौशाम्बी,

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य,अधिशासी अभियंता ने गिनाए काम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के अधिशासी अभियंता, जल निगम जयपाल सिंह ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 626 राजस्व ग्रामों को 275  योजनाओं से अच्छादित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किये गये थें, जिसके सापेक्ष सभी राजस्व, ग्रामों में कार्य प्रारम्भ किये जा चुकें हैं।

उन्होंने बताया कि 626 मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति किये जाने के लिए 357  नलकूप बोरिंग के लक्ष्य के सापेक्ष 351 ट्यूबवेल बोरिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका हैं। ट्यूबवेल पूर्णतः विकसित कर दिया गया है। 309 उच्च जलाशय के सापेक्ष 74 नग उच्च जलाशय का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, शेष कार्य प्रगति पर हैं। 4140 किमी० पाइप लाइन बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष 3947 किमी0 पाइप लाइन विछायी जा चुकीं है।

214035 हाउस टैप कनेक्शन के लक्ष्य के सापेक्ष 180685  हाउस टेप के कनेक्शन किये जा चुके है तथा 113 ग्रामों में लगभग 90000 गृह संयोजनों में जलापूर्ति की जा रही है। योजनाओं के अवशेष कार्य बृहद स्तर पर कराते हुए निर्धारित समय सीमा माह दिसम्बर, 2024 तक सभी राजस्व ग्रामों में हर-घर नल से जल उपलब्ध करा दिया जायेंगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor