कौशाम्बी,
हल्की बारिश में ही भरभरा कर गिर गई भ्रष्टाचार की दीवाल,बिना सीमेंट के ही खड़ी कर दी थी दीवाल,मानक और गुणवत्ता की खुली पोल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पलीता लगाने ईएमई जूते हुए है,जिले के गांवों में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि बिना सीमेंट लगाते ही दीवाल खड़ी कर दी गई और हल्की बारिश में ही भ्रष्टाचार की यह दीवाल भरभरा कर गिर गई।
मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के शिवपुर बसोहनी गांव का है जहा लाखों की लागत से तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है,सौंदरीकरण के दौरान कमीशन बाजी इतनी हो गई कि घटिया सामग्री और बिना सीमेंट लगाए ही तालाब के चारो तरफ दीवाल उठाकर बाउंड्री बना दी गई।तलाब के चारो तरफ बनाई गई बाउंड्री हल्की बारिश में ही भरभरा कर गिर गई,वही इंटरलॉकिंग भी धंस गई।
इस मामले में जब ग्राम प्रधान अनिल मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बारिश के चलते दीवाल गिर गई है,इसमें हम क्या कर सकते है।