कौशाम्बी,
कौशाम्बी में मैनुअल स्कैवेन्जरों एवं अस्वच्छ शौचालयो का सर्वेक्षण किये जाने के निर्देश,अस्वच्छ शौचालयों के स्कैवेन्जरों की करे शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि शासन द्वारा जनपद में मैनुअल स्कैवेन्जरों एवं अस्वच्छ शौचालयो का सर्वेक्षण किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। शासन के निर्देशानुसार जनपद के नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में अस्वच्छ शौचालयों तथा उसमें कार्यरत मैनुअल स्कैवेन्जर्स का सर्वेक्षण/चिन्ह्ीकरण का कार्य नगरीय क्षेत्र में स्थानीय निकायो एवं ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग द्वारा किया जा रहा है।
यदि कोई स्वच्छकार वर्तमान में अस्वच्छ पेशे से सम्बन्धित कार्य करता है तो नगरीय क्षेत्र से सम्बन्धित व्यक्ति सम्बन्धित नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपना दावा प्रस्तुत कर सकतें हैं। दावा प्रस्तुत करने के लिए दिनांक 16 अगस्त 2024 निर्धारित की गई हैं, इसके पश्चात प्रस्तुत किसी दावे पर विचार नही किया जायेंगा।