चित्रकूट दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पलटी,एक युवक की मौत,कई घायल

कौशाम्बी,

चित्रकूट दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पलटी,एक युवक की मौत,कई घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में चित्रकूट दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पलट गई,हादसे में एक युवक की मौत हो गई,जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए,घायलों को ग्रामीणों और पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजा,जहा उनका इलाज किया जा रहा है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के बैरागी गांव के पास की है जहा चरवा थाना क्षेत्र के चरवा कस्बा के रहने वाले अंशु पुत्र भानु कुशवाहा, हीरा लाल पुत्र मोहनलाल, भारत पुत्र शंकर लाल, शत्रुजन पुत्र सूरज प्रसाद, राधेश्याम पुत्र कधई लाल, दायराम पुत्र राम दास, सुनील कुमार पुत्र शारदा प्रसाद, संतीश कुमार पुत्र हरिश्चंद्र, विकास पुत्र कौशल ने सामूहिक रूप से एक कार को बुक कर चित्रकूट में कामता नाथ स्वामी के दर्शन पूजन करने को निकले थे।

बुधवार को उनकी कार महेवाघाट थाना क्षेत्र बैरागीपुर गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।हादसे का शिकार हुए कार में सवार अंशु पुत्र भानू कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई। जबकि शेष अन्य 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को नजदीक के पीएचसी सरसवा में भर्ती कराया।जहा घायलों का इलाज किया गया,वही कुछ लोगो की हालत नाजुक देख उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनो को इसकी सूचना दी,सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor