कौशाम्बी,
बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट आने से एक युवक की मौत हो गई,युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार कहने के बावजूद बिजली विभाग के लोगो ने खंभे में उतरे करंट को सही नही किया,जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के काकराबाद गांव की है जहा श्यामू पुत्र हीरा लाल उम्र लगभग 18 वर्ष किसी काम से जा रहा था,जैसे ही बिजली के खंभे के पास पहुंचा अचानक उसे करंट लग गया,करने लगने से उसकी मौत हो गई,श्यामू की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों ए खंभे में करंट उतरा था,कई बार बिजली विभाग में सूचना दी गई लेकिन किसी ने आकर नही बनाया ,जिसके चलते एक युवक की जान चली गई।
घटना की सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।