बेसमेंट में चल रहे अस्पताल में भर गया बारिश का पानी,मरीज परेशान,एसडीएम,सीएमओ ने सील किए तीन अस्पताल

कौशाम्बी,

बेसमेंट में चल रहे अस्पताल में भर गया बारिश का पानी,मरीज परेशान,एसडीएम,सीएमओ ने सील किए तीन अस्पताल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में चरवा थाना क्षेत्र में बेसमेंट में चल रहे अस्पताल में बारिश का पानी भर गया,अस्पताल के बेसमेंट में भर्ती मरीज बारिश का इतना अधिक पानी देखकर परेशान हो गए,अस्पताल के बेसमेंट में पानी भरने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम,सीएमओ ने ऐसे तीन अस्पताल को सील कर दिया है।

मामला चायल तहसील क्षेत्र के चरवा कस्बे का है जहा नियमों कोंटका पर रखकर अरमान हॉस्पिटल मकान के बेसमेंट में चल रहा था,सुबह से हो रही बारिश के चलते अस्पताल के बेसमेंट में बारिश का पानी तेज रफ्तार से सीढ़ियों से होते हुए बेसमेंट में घुस गया,तेज रफ्तार में पानी अस्पताल में घुसते देख मरीजों में हड़कंप मचा गया,लोगो की भीड़ जमा हो गई,बारिश का इतना अधिक पानी निकालने के कोई साधन नहीं मौजूद रहा।

बेसमेंट में चल रहे अस्पताल में पानी भरने की सूचना पर एसडीएम चायल योगेश कुमार गोंड और सीएमओ मौके पर पहुंचे और जांच की,जांच के बाद मानक विहीन अस्पताल अरमान हॉस्पिटल सहित तीन अस्पतालों को सील कर दिया है ।अस्पताल सील होने के चलते ऐसे अन्य अस्पताल वालो में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor