कौशाम्बी,
भरवारी में दबंगो का एक परिवार पर टूटा कहर,दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडों कुल्हाड़ी से मारा,पीटा,कई घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो का एक परिवार पर कहर टूट पड़ा,दबंगो ने एक ही परिवार के कई लोगो को दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडों कुल्हाड़ी से मारा,पीटा है,मारपीट में कई लोग घायल हो गए है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के चक माहपुर पांडे मऊ गांव की है जहा दबंगों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के लोगो को दौड़ा दौड़ा कर कुल्हाड़ी लाठियो से पूरे हमला कर दिया, हमले में छोटे-छोटे बच्चों महिलाओं समेत पूरा परिवार घायल हो गए है,दबंगो ने महिलाओं सहित छोटे-छोटे बच्चो को बेरहमी से पीटा है।घटना की सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के चक्र माहपुर पांडे मऊ गांव निवासी लवकुश पुत्र जंग बहादुर शुक्रवार की रात्रि लगभग 7:00 बजे पेड़ के नीचे अपनी भैंस बांधने गए थे, इसी बात को लेकर उनके पड़ोसी इंदल प्रजापति के बेटे दिनेश और दीपक गाली गलौज करने लगे, देखते ही देखते दिनेश और दीपक के बेटे मौके पर लाठी डंडा कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गए और इंदल प्रजापति के बेटों और पोतों ने कुल्हाड़ी लाठियो से लवकुश पर हमला कर दिया, लव कुश की चीखने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी और बेटे करन सुनील मौके पर पहुंचे ,जिस पर उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया बचाव के लिए परिवार के लोग इधर-उधर भागते गए लेकिन दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर लोगों को पीटा।
हमले में लव कुश उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी बेटे सुनील करन सहित चार लोग घायल है, दबंगों ने ललकारते हुए धमकी दिया कि मौका मिला तो पूरे परिवार की हत्या करके फेंक देंगे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।पुलिस ने दोनो पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई है।