भरवारी में गहरे कुएं में गिर गई बकरी और भैंस की बछिया,कड़ी मशक्कत के बाद बचाई गई जान

कौशाम्बी,

भरवारी में गहरे कुएं में गिर गई बकरी और भैंस की बछिया,कड़ी मशक्कत के बाद बचाई गई जान,

यूपी के कौशाम्बी जिलें के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 15 देहदानी रमाशंकर नगर सिंधिया में मक्खन कुशवाहा के घर के पीछे 25 फीट गहरे कुएं में बकरी व भैंस की बछिया अचानक गिर गई।

बकरी और भैंस की बछिया गिरने की सूचना वार्ड के सभासद को मिली तो उनके प्रतिनिधि शंकर लाल उर्फ बच्चा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से व नगर पालिका की जेसीबी की मदद से बकरी वह भैंस की बछिया को बाहर निकाल लिया गया,किए बाद लोगो ने सभासद प्रतिनिधि और नगर पालिका प्रशासन का आभार जताया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor