कौशाम्बी,
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए भरवारी रेलवे स्टेशन पर लगा परीक्षार्थियों का जमावड़ा,पुलिस दे रही परीक्षा केंद्रों की जानकारी,
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से सैकड़ो परीक्षार्थी उतर रहे है,भरवारी कस्बे में तीन परीक्षा केंद्रों सहित जनपद में कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित है।
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए भरवारी रेलवे स्टेशन पर भरवारी चौकी पुलिस प्रभारी सहित पुलिस फोर्स तैनात है, जो परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों की जानकारी सहित अन्य जानकारी उपलब्ध करा रहे है और उनके रुकने की व्यवस्था नगर पालिका परिषद भरवारी के शेल्टर होम सहित कई अन्य स्थानों पर भी कराया जा रहा है,जिससे किसी परीक्षार्थियों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े।