राष्ट्रीय,
रेलवे लाइन पर भर गया पानी,अहमदाबाद से गोरखपुर जा रही ट्रेन को वापस लौटाकर खड़ा किया गया,यात्री परेशान,
गुजरात के अहमदाबाद से गोरखपुर जा रही 19489 गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को वापस लौटना पड़ा,ट्रेन जैसे अहमदाबाद से निकली और आनंद स्टेशन के पास पहुंची तो आनंद स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर पानी भरा हुआ था,लोको पायलट ने रेलवे लाइन पर पानी भरा हुआ देखा तो अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी,जिसके बाद ट्रेन को वापस किया गया और उमरेठ स्टेशन के पास ट्रेन को ले जाकर खड़ा कर दिया गया।
अहमदाबाद से गोरखपुर जा रही 19489 गोरखपुर एक्सप्रेस से लोग यात्रा कर रहे थे,बारिश अधिक हो जाने से रेलवे लाइन पर पानी भर गया और ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन को आगे न लेजाकर खतरे को देखते हुए रोक दिया,ट्रेन के लोको पायलट ने इसकी सूचना अपने विभागीय अधिकारियों को दी,जिसके बाद ट्रेन को बैक कर उमरेठ रेलवे स्टेशन पर लेजाकर खड़ा कर दिया गया,ट्रेन के खड़ी हो जाने के बाद यात्री परेशान दिखाई दे रहे है।