कौशाम्बी,
पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते अभी नही बंद होगा भरवारी का रेलवे फाटक,कुछ दिनो के लिए टाला रेलवे ने काम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में 30 अगस्त को आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते फिलहाल अभी के लिए रेलवे ने भरवारी का रेलवे फाटक बंद करने का काम टाल दिया है,अब पुलिस भर्ती परीक्षा के कुछ दिनो बाद रेलवे के हाइट गेज को लगाने का काम रेलवे करेगा।
भरवारी कस्बे के व्यस्ततम रेलवे क्रासिंग पर रेलवे हाइट गेज लगाने का काम कर रहा है,जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर 28,29 और 30 अगस्त को भरवारी का रेलवे फाटक बंद करने का रेलवे ने आदेश जारी किया था।
30 अगस्त को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा भरवारी कस्बे के 3 कालेजों में आयोजित है,जिसमे फाटक बंद होने पर परीक्षार्थियों और अधिकारियो को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता,जिसकी खबर आपके अपने circle samachar ने प्रमुखता से चलाई,जिसके बाद रेलवे और जिला प्रशासन ने इसकी लिखापढ़ी रेलवे के उच्च अधिकारियों को की,जिसके बाद रेलवे ने फिलहाल कुछ दिनो के लिए अभी भरवारी का रेलवे फाटक नही बंद करने का आदेश दिया है।








