डीएम एवं एसपी ने जिला जेल का किया आकस्मिक निरीक्षण, कैदी फरहा जाफरी पर हुए हमले के बारे में ली जानकारी

कौशाम्बी,

डीएम एवं एसपी ने जिला जेल का किया आकस्मिक निरीक्षण, कैदी फरहा जाफरी पर हुए हमले के बारे में ली जानकारी,

यूपी के कौशाम्बी जिला जेल का डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण किया, डीएम एवं एसपी ने बैरकों में बंद कैदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

गौरतलब है कि 23 अगस्त को जिला जेल में पति की हत्या के मामले में सजा काट रही फरहा जाफरी पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया था। इसके बाद से जिला जेल में लोग भयभीत है। वहीं बुधवार को फरहा जाफरी समेत 10 कैदियों को लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया है। इसे लेकर अधिकारियों ने गहनता से पूछताछ किया है।

इस दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने व साफ सफाई आदि के लिए संबंधित को निर्देशित किया।इस दौरान जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor