अजीत कुमार श्रीवास्तव बने कौशाम्बी के सीडीओ,तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के आदेश

कौशाम्बी,

अजीत कुमार श्रीवास्तव बने कौशाम्बी के सीडीओ,तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के आदेश,

यूपी के कौशाम्बी में सीडीओ विहीन कार्यालय को नया सीडीओ मिल गया है,शासन ने नवप्रोन्नत अजीत कुमार श्रीवास्तव को कौशाम्बी जिले का नया सीडीओ बनाया है,शासन ने तत्काल प्रभाव से अजीत कुमार श्रीवास्तव को कौशाम्बी जिले में पद भार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है।

हमीरपुर जनपद में जिला विकास अधिकारी (DDO) के पद पर कार्यरत रहे अजीत कुमार श्रीवास्तव को शासन ने प्रोन्नत किया है,शासन ने पत्र जारी कर अजीत कुमार श्रीवास्तव को तत्काल कौशाम्बी सीडीओ का कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को तत्कालीन सीडीओ रहे डाक्टर रवि किशोर त्रिवेदी सेवानिर्वित्त हो गए थे,जिसके बाद से सीडीओ के की कुरई खाली थी और सुखराज बंधु को प्रभारी सीएसओ के पद पर नियुक्त किया गया था,जो अभी तक कार्यभार देख रहे थे,वही आज से कौशाम्बी में सीडीओ की तैनाती हो गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor