कौशाम्बी में आदमखोर भेड़ियों के झुण्ड ने दी दस्तक,ढाई साल के बच्चे समेत 3 लोगों को किया घायल, जबड़ों में फंसाकर ले जा रहे मासूम को ग्रामीणों ने बचाया

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में आदमखोर भेड़ियों के झुण्ड ने दी दस्तक,ढाई साल के बच्चे समेत 3 लोगों को किया घायल, जबड़ों में फंसाकर ले जा रहे मासूम को ग्रामीणों ने बचाया,

यूपी के कौशाम्बी जिले में आदमखोर खूंखार भेड़ियों का आतंक जारी है,जिले में खूंखार जानवरो ने एक मासूम बच्चे सहित तीन लोगो को घायल कर दिया है,वही एक मासूम बच्चे एक जबड़े में जकड़ कर ले जा रहे भेड़िए को ग्रामीणों ने दौड़ाकर बचा लिया है।

मामला करारी थाना क्षेत्र के नेवारी और खोजवापुर गांव का है जहा बाग मे चारा काटने के दौरान भेड़िए ने हमला कर दिया।भेड़िए के हमले में 3 लोग घायल हो गए है, तीनों घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया है।

बताया जा रहा है कि 10 से 12 भेड़ियों के झुण्ड क्षेत्र में घूम रहे है।ग्रामीण लाठी डंडा लेकर बच्चों व जानवरो की रखवाली कर रहे है। ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी देने के बाद भी वन विभाग ने कोई सुध नहीं ली है,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor