जिला अस्पताल के सामने संचालित निजी हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, परिजनों में कोहराम,किया हंगामा

कौशाम्बी,

जिला अस्पताल के सामने संचालित निजी हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, परिजनों में कोहराम, किया हंगामा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर जिला अस्पताल के सामने संचालित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं नाराज परिजनों व रिश्तेदारों ने जच्चा बच्चा की मौत के बाद हंगामा किया है। पति का आरोप है कि इलाज में लापरवाही की गई है इसी की वजह से मौत हुई है।

करारी थाना क्षेत्र के सेसा गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी सीमा देवी के पेट में दर्द होने पर प्रसव के लिए उसे गुरुवार की शाम को मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से शुक्रवार की सुबह हालत खराब होने पर डाक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर किया लेकिन परिजनों ने उसे जिला अस्पताल के सामने संचालित प्रतियुष हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई।

इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर हंगामा किया है। पति ने आरोप लगाया है कि इलाज में लापरवाही की गई है। जिसकी वजह से जच्चा बच्चा की मौत हो गई है। बता दें कि गुरुवार की रात में एक युवक की लाइफ केयर हॉस्पिटल में मौत हो चुकी है। परिजनों को इंसाफ का इंतजार है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor