बाइक सवार दंपत्ति पर रायफल से फायर करने वाले पूर्व भाजपा विधायक के गार्ड को पुलिस ने भेजा जेल

कौशाम्बी,

बाइक सवार दंपत्ति पर रायफल से फायर करने वाले पूर्व भाजपा विधायक के गार्ड को पुलिस ने भेजा जेल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बीती रात बाइक सवार दंपत्ति पर मामूली बात में रायफल से फायर कर घायल करने वाले पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता के गार्ड को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है,पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त रायफल 9 जिंदा कारतूस,एक खोखा बरामद कर लिया है,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा चौराहे पर बीती रात अपने बीमार पिता को देखकर घर वापस जा रहे दंपत्ति पर मामूली कहासुनी पर रायफल से फायर कर दिया था,जिसमे महिला के पति और देवर घायल हो गए थे।जिन्हे पुलिया ने जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया था।

कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने आरोपी ज्वाला प्रसाद उर्फ कमल नारायण पुत्र कौशल किशोर नि० परसरा को जिला चिकित्सालय मंझनपुर से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त राइफल 315 बोर नं0 1302399 व 09 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय भेजा,जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor