कौशाम्बी,
हीटर में तार जोड़ते समय लगे करंट से विनोद की हुई थी मौत,साथियों ने घर की छत से निकालकर खेत में फेंका था शव,एक अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव में मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है,मृतक विनोद की हत्या नही की गई थी,विनोद की मौत हीटर में तार जोड़ते समय करंट लगने से हुई थी,विनोद की लौट के बाद विनोद के शव को उसके साथियों में खेत में लेजाकर फेंक दिया था,पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर पूछताछ की तो मामल एक खुलासा हो गया।
घटना में मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर थाना संदीपनघाट पर मु0अ0सं0 261/24 धारा 103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया है । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण electricity shock आया है। घटना से सम्बन्धित आरोपी सोहरा पासी उर्फ श्रीचन्द्र पुत्र स्व0 दुलारे पासी नि0 मुजाहिदपुर थाना संदीपनघाट को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कल रविवार की रात्रि 8:00 बजे के लगभग मृतक सेगई उर्फ विनोद पटेल मेरे घर शराब के नशे में आया था, फिर हम लोग बाजार से मुर्गा लेने गए व हीटर लेकर आए थे । हीटर चलाने के लिए उसने कहा मैं तार लगा देता हूं, जैसे ही वह हीटर के तार लगाने लगा उसको करंट लग गया तथा वह सिर के बल पीछे वहीं जमीन पर गिर पड़ा । हादसे के बाद मैं डर गया था इस कारण मैने उसे उठाकर छत पर रख दिया ताकि कोई देख न ले तथा फर्श को धुल दिया । रात्रि को ही मैने अपने भतीजे गुरगुच उर्फ अशोक कुमार की मदद से छत के पीछे साड़ी के सहारे उसके शव को नीचे उतारकर धान के खेत में जाकर रख आये थे ताकि हमारे ऊपर कोई संदेह न करें ।
पुलिस ने आरोपी सोहरा पासी को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।