मतगणना स्थल पर छत से गिरकर हुई थी सिपाही की मौत,कल शाम से गायब था सिपाही,रात 12 बजे से थी ड्यूटी 

कौशाम्बी,

मतगणना स्थल पर छत से गिरकर हुई थी सिपाही की मौत,कल शाम से गायब था सिपाही,रात 12 बजे से थी ड्यूटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में बनाए गए मतगणना स्थल रखी गई मतपेटिकाओ की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत से हड़कंप मच गया,सिपाही की छत से गिरने से मौत बताई जा रही है,मृतक सिपाही कौशाम्बी पुलिस लाइन में तैनात था और मतगणना स्थल भरवारी में मतपेटिकाओं की सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई थी,मृतक सिपाही का नाम राजीव सिंह था और वह गाजीपुर जिले के पीर नगर गांव का रहने वाला था।

घटना की सूचना पर डीएम सुजीत कुमार ,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव,सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण,कोखराज थाना प्रभारी विनोद यादव सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली,घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच की और मृतक सिपाही के शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जांच शुरू कर दी गई।

एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतपेटिकाओ की सुरक्षा में तैनात सिपाही की छत से गिरकर मौत हो गई है,सिपाही वही पर रहकर मतपेटिकाओ की सुरक्षा कर रहा था,वहा लगे हुए CCTV कैमरे में वह कल शाम को कालेज की छत पर जाते हुए दिखे थे और सुबह लगभग 11 बजे उनका शव मिला है, आशंका है कि वह गर्मी से बचने के लिए छत पर गए थे और वहां उनका पैर फिसल गया और उनकी गिरकर मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor