कौशाम्बी,
ससुर खदेरी नदी के पास जंगली जानवर का आतंक, 4 को गंभीर रूप से किया घायल,ग्रामीणों में दहशत का माहौल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के लोही गाँव के पास ससुर खदेरी नदी किनारे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहा चार ग्रामीण अपने मवेशियों को चरा रहे थे,तभी अचानक एक खूंखार जंगली जानवर वहां आ धमका और चार लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में कल्लू माली पुत्र पुनीत कुमार, राम शरण मौर्य, पार्वती देवी पत्नी राम शरण कुशवाहा, और श्याम लाल सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए।
जंगली जानवर ने पार्वती देवी पर घातक प्रहार किया, जिससे उनके हाथ और पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। शेष तीनों घायलों को भी गहरी चोटें आई हैं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में इस भयावह हमले से दहशत फैल गई है, और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।