कौशाम्बी,
सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पैदल घर जा रहे वृद्ध को कर ने टक्कर मार दी,हादसे में वृद्ध की मौत हो गई,वृद्ध की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया,चक्का जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझकर चक्का जाम समाप्त कराया।
मामला कौशाम्बी थाना क्षेत्र के कैलाशपुर चौराहा का देर शाम का है जहा 55 वर्षीय वृद्ध सुभाष चंद्र द्विवेदी अपने घर जा रहे थे,तभी एक तेज रफ्तार कार ने इनको टक्कर मार दी,हादसे में सुभाष चंद्र गंभीर घायल हो गए,जहा उनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
घटना में सुभाष चन्द्र की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी,शिकायत के बावजूद मुकदमा नहीं लिखे जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया।चक्का जाम की जाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुच गए,पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने और मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद धरना प्रदर्शन और चक्का जाम समाप्त किया गया।जिसके बाद परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।