कौशाम्बी,
कौशाम्बी जिले की ईओ विहीन चायल और पश्चिम शरीरा नगर पंचायत का एसडीएम को मिला कार्यभार,
यूपी के कौशाम्बी जिले की दो नागा पंचायतों का कार्यभार अब संबंधित तहसील के एसडीएम संभालेंगे। ईओ का पद रिक्त होने के कारण विकास कार्य प्रभावित होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शासन ने एसडीएम को दोनों नगर पंचायत का प्रभारी बना दिया है। हालांकि, इसके लिए किसी भी एसडीएम को कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जाएगा।
चायल नगर पंचायत में तैनात ईओ प्रवीण प्रकाश का ट्रांसफर 15 मार्च को मऊआइमा (प्रयागराज) कर दिया गया था। इसके बाद से यहां ईओ का पद रिक्त था और विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। जो कार्य हो भी रहे थे, उनमें गुणवत्ता नहीं थी।
इसी पर तरह पश्चिमशरीरा नगर पंचायत में भी करीब दो महीना से ईओ की कुर्सी खाली थी।जिसकी वजह से लोग परेशान थे। प्रकरण को शासन ने गंभीरता से लिया। शासन के निर्देश पर नगर विभाग के अनु सचिव पारस नाथ ने कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी को शुक्रवार को पत्र भेजा है। इसमें निर्देश दिया गया है कि पश्चिमशरीरा का चार्ज एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह और चायल का प्रभार वहां के एसडीएम राहुल देव भट्ट को तत्काल प्रभाव से दिया जाता है। ईओ की भविष्य में तैनाती होने पर वह अपना कार्य देखेंगे। तब एसडीएम का चार्ज स्वतः समाप्त माना जाएगा।