कौशाम्बी,
बाइक चोरी की घटना CCTV में कैद,पीड़ित ने एक युवक को पकड़ाया,नेता के दबाव में आरोपी को पुलिस ने छोड़ा,पीड़ित एसपी से करेगा शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में एक युवक की बाइक चोरी हो गई,बाइक चोरी किए जाने की घटना पास में लगे CCTV में कैद हों गई,पीड़ित ने एक युवक पर नामजद आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की,शिकायत करने के बाद पुलिस ने CCTV फुटेज के माध्यम से उक्त युवक को पकड़ लिया,आरोप है कि किसी नेता के दबाव में अथवा रुपए लेकर पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया,और पीड़ित को कही भी शिकायत करने की बात कही।पीड़ित का आरोप है कि वह इसके बाद कोखराज थाना गया जहा से उसे फिर चौकी भेजा गया लेकिन चौकी में कोई सुनवाई नही की जा रही है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा चौराहा के पास का है जहा गौसपुर कछार महंगाव थाना संदीप घाट का रहने वाले बबलू ने बताया कि 24 सितंबर को वह परसरा चौराहा पर एक चाय नाश्ते की दुकान में चाय नाश्ता कर रहा था,वहा उसके पास एक परिचित आजाद भी बैठा था,जब वह नाश्ता कर के चलने को हुआ तो उसकी स्पेलेंडर बाइक UP 73 AF 0242 गायब कर दी गई थी,काफी खोजने के बाद भी बाइक जब नही मिली तो उसने बाइक को गायब करने का आरोप लगाकर आजाद के खिलाफ नामजद तहरीर भरवारी चौकी पुलिस को दी।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आस पास के CCTV कैमरे को चेक किया जिसमे एक युवक बाइक को ढकेलते हुए ले जाते दिखा,जिसके बाद पीड़ित ने एक युवक को पुलिस से पकड़वा दिया,पुलिस ने उसे चौकी में बिठा रखा था,लेकिन किसी नेता का फोन आने के बाद उस युवक को पुलिस ने छोड़ दिया।पीड़ित ने इसकी शिकायत सोमवार को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को देने की बात कही है।