कौशाम्बी,
कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज भरवारी में अवैध कैंटीन संचालित,शिकायत के बावजूद नही बंद हो रही कैंटीन,छात्राओं में बीमारी का खतरा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज में लगभग दस साल से एक कैंटीन संचालित है,जिसका अनुबंध समाप्त हो चुका है,अनुबंध समाप्त होने के बाद भी कैंटीन संचालक कैंटीन को खाली नही कर रहा है,जिसकी शिकायत प्रबंधक और प्रिंसिपल ने कोखराज थाना प्रभारी, डीएम और एसपी से की है इसके बावजूद कैंटीन नही बंद हो पा रही है।
नगर पालिका परिषद भरवारी के नया बाजार में कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज संचालित है,लगभग दस साल पहले कालेज के अंदर कैंटीन संचालित करने का आदेश हुआ था,जिसपर भरवारी कस्बे के ही राजेश कुनार सोनकर को कैंटीन चलाने की अनुमति प्रबंध तंत्र द्वारा प्रदान की गई थी,राजेश सोनकर का अनुबंध 31/03/23 को समाप्त हो गया है,जिसके बाद कैंटीन संचालक के अनुरोध पर प्रिंसिपल ने एक वर्ष के लिए इसको संचालित करने की अनुमति प्रदान की थी,जिसकी अवधि 31/03/24 को समाप्त हो गई है।
आरोप है कि इसके बावजूद कैंटीन संचालक राजेश सोनकर कैंटीन को अवैध रूप से जबरन दबंगई के बल पर संचालित कर रहा है,जिसकी शिकायत कालेज के प्रबंधक पितम्बर लाल केसरवानी और प्रिंसिपल नीलम ने कोखराज थाना प्रभारी सहित डीएम,एसपी से की है लेकिन दबंग कैंटीन संचालक कैंटीन को खाली नही कर रहा है और जबरन फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहा है।
प्रबंधतंत्र और प्रिंसिपल ने डीएम,एसपी से छात्राओं को जहरीला पदार्थ खिलाकर नुकसान पहुंचाने सहित कई बिंदुओं पर लिखित शिकायत कर उक्त कैंटीन को खाली कराने और कैंटीन संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।