कौशाम्बी,
नाई की दुकान में घुस गई अनियंत्रित डीसीएम गाड़ी,पितृ विसर्जन पर शेविंग करा रहे अधेड़ की मौत,दो अन्य गंभीर घायल,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मूरतगंज में सुबह सुबह एक डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित होकर नाई की दुकान में घुस गई, नाई की दुकान पर पितृ विसर्जन पर शेविंग करा रहे एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए,हादसे के बाद चीख पुकार मच गई,हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कानपुर प्रयागराज नेशनल हाइवे को जाम कर दिया,घटना और चक्का जाम की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज की है जहा चंदवारी चौराहा पर नाई की दुकान पर गांव के लोग पितृ विसर्जन पर शेविंग करा रहे थे,तभी अचानक प्रयागराज की तरफ से आई डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नाई की दुकान में घुस गई,हादसे में शेविंग करा रहे अधेड़ राजेश कुमार 55 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,वही दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए।
हादसे के बाद लोगो की चीख पुकार मच गई,लोगो ने पुलिस को सूचना देने के बाद डीसीएम गाड़ी को आगे पीछे करने का प्रयास किया और राजेश को बाहर निकाला लेकिन तब तक राजेश की मौत हो चुकी थी,वही दो अन्य लोगो को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहा उनकी हालत नाजुक होने पर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।
वही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रयागराज कानपुर नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया,चक्का जाम की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस फिर मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया,इस दौरान लगभग एक घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रहा और दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।पुलिस ने चक्का जाम समाप्त कराकर हाइवे को क्लियर किया और आवागमन शुरू करा दिया है।