कौशाम्बी,
खेल शिक्षक तीन दिनों से गायब,परिजनो ने थाना पुलिस को दी सूचना, पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिलने पर एसपी से लगाई मदद की गुहार,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र का एक खेल शिक्षक तीन दिनों से गायब है,परिजनो ने काफी खोजबीन की लेकिन कही भी पता नही चला,जिसके बाद परिजनो ने इसकी सूचना कोखराज थाना पुलिस को दी,लेकिन पुलिस से सहयोग नहीं मिलने की शिकायत के साथ परिजनों ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मदद की गुहार लगाई है।
कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर आमद करारी गांव के राजेश कुमार पाल ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनका भाई उमेश पाल जोकि खेल शिक्षक है,पिछले तीन दिनों से वह अचानक गायब हो गया है,आस पास और रिश्तेदारों के यहा खोजने पर भी नही मिला ,जिसकी सूचना उन्होंने कोखराज थाना पुलिस को दी,लेकिन मदद नहीं मिली,परिजनो को आशंका है कि काहिनुएके साथ कोई अनहोनी न हो जाए,जिसके बाद उसने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।