नगर पालिका भरवारी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा विकास,निर्माणाधीन गेट का गिरा लिंटर,अध्यक्ष के करीबी को मिला था टेंडर

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा विकास,निर्माणाधीन गेट का गिरा लिंटर,अध्यक्ष के करीबी को मिला था टेंडर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में लगातार विकास कार्य भ्रष्टाचार और कमीशन बाजी की भेंट चढ़ रहा है, कमीशनबाजी और भ्रष्टाचार के चलते शनिवार की शाम को पल्हाना गंगा घाट पर बन रहा गेट भरभराकर गुर गया,गनीमत रही कि कोई उस लिंटर के नीचे नही दबा,अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

नगर पालिका भरवारी के वार्ड नंबर 19 धर्मराज नगर में पल्हाना गंगा घाट पर नगर वंदन योजना के तहत 29 लाख कीमत से सौंदरीकरण किया जा रहा है,जिसका टेंडर एन के इंटरप्राइजेज को मिला है जोकि अध्यक्ष का करीबी बताया जा रहा है।जिसने निर्माण में मैटेरियल इतना घटिया लगाया कि गेट का लिंटर बनने के एक घंटे बाद ही भरभराकर गिर गया।

नगर पालिका भरवारी के सभासद इसके पूर्व भी भ्रष्टाचार और 40 प्रतिशत कमीशन बाजी के खिलाफ डीएम से शिकायत कर चुके है।जिसपर डीएम ने विकास कार्यों की जांच के लिए एक टीम गठित की थी ,टीम ने डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी,जिसके बाद डीएम ने विकास कार्यों के भुगतान पर रोक भी लगा दी थी,और अब फिर भ्रष्टाचार का जिन्न बाहर निकल आया और विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

वही इस संबंध में नगर पालिका के ईओ राम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पल्हाना घाट पर सौंदरीकरण का कार्य चल रहा है,ठेकेदार ने लिंटर डालने के लिए शटरिंग लगाई थी,जिसकी बल्ली गिर गई और निर्माणाधीन गेट का लिंटर गिर गया,ठेकेदार को लोहे की शटरिंग लगाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor