कौशाम्बी,
कौशाम्बी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,सिराथू आवास पर पूज्य पिता की पुण्यतिथि पर आयोजित हवन कार्यक्रम में हुए शामिल,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत दोपहर ढाई बजे कौशाम्बी पहुंचे,ड्यूटी सीएम का हेलीकॉप्टर सयारा स्थित बाबू सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में उतरा,जहा से डिप्टी सीएम मां शीतला अतिथि गृह पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
पार्टी पदाधिकारियों एवम अधिकारियो के साथ बैठक के बाद डिप्टी सीएम अपने निज आवास सिराथू पहुंचे जहा उन्होंने अपनी माता जी एवम परिजनों से मुलाकात की और अपने पूज्य पिता स्वर्गीय श्याम लाल मौर्य की पुण्य तिथि पर आयोजित पूजन हवन कार्यक्रम में शामिल हुए।और शाम को 6 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।