कौशाम्बी,
नवरात्रि पर्व को देखते हुए आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान,छापेमारी कर अवैध शराब की बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में आबकारी आयुक्त के आदेश एवम डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ नवरात्रि पर्व को लेकर अभियान चलाये जा रहा है। इस अभियान में चायल आबकारी निरीक्षक दिनेश यादव व प्रवर्तन 1 प्रयागराज आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार व बीपी गुप्ता ने अपने सिपाहियो के साथ थाना पिपरी के गांवों में अभियान चलाकर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की ,वही लगभग 2.50 कुंतल लहन को मौके पर ही नष्ट कराया, साथ ही पकड़े गए दो लोगो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हे न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।