कौशाम्बी,
किन्नर समाज की महंत ने प्रयागराज की किन्नरों पर क्षेत्र में जबरन घुसकर नेग के लिए लोगो को परेशान करने और दबंगई का लगाया आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले की किन्नर समाज की महंत मुस्कान ने सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि निवेदन है कि वह अपने शिष्यों के साथ क्षेत्र मे पिछले कई वर्षो से शादी,विवाह सहित अन्य शुभ अवसरों पर लोगो के यहां बधाई गीत गाने का काम कर रही है, और जो लोगो के द्वारा राजी खुशी से जो मिल जाता है उसी को हम लोग राजी खुशी से लेकर चले जाते है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि विगत कुछ महीनो से उनके कौशाम्बी जिले के क्षेत्र से बाहर प्रयागराज और फतेहपुर की किन्नरों द्वारा क्षेत्र मे अपने गलत आचरण से आतंक का माहौल क्षेत्र बनाया जा रहा है और उनको बदनाम किया जा रहा है। जब कि हमारे समाज के द्वारा जनपद कौशाम्बी में कार्य भार करने के लिए प्रशासन द्वारा आदेश सौपा गया है तथा हम सभी साथी के साथ सभी स्थानो पर जाकर कम से कम धनराशि के साथ समाज को अपनी सेवा दे रहे है और उसी से अपना जीवन का निर्वहन कर रहे है।
आरोप है कि मौजूदा समय जो भी बाहर से किन्नर के द्वारा क्षेत्र में आकर अपना अधिपत्य जमा रही है उनके द्वारा जबरन लोगो से लम्बी लम्बी रकम जिसमे 50,000/ कभी 25,000 / और 15,000 / की जबरन वसूली किया जाता है और ब्यक्ति के न देने पर नंगई करते है और बताते है कि मैं प्रयागराज महामण्डलेश्वर के यहा से आये है, अब उनकी ही यहा पर चलेगी।
जब उपरोक्त क्षेत्र मे हम लोग जाते है तो वहा के जजमान बताते है और कभी कभी फोन पर भी बताते है। उक्त किन्नरों से बात किया गया तो उन लोगो के द्वारा गाली गलौच किया जाता है और कहा जाता है कि तुम लोग अब मुझे कही दिखे तो तुम्हारा हाथ पैर तोड देगे और नहीं मानी तो जान से भी मार देगे उपरोक्त घटना के उपरान्त हम सभी लोग काफी डरे व सहमे है।
किन्नर समाज की महंत मुस्कान एवम उनकी सहयोगियों ने चायल सीओ मनोज सिंह रघुवंशी से मदद और न्याय की गुहार लगाई है।