कौशाम्बी,
वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 17 से 21 अक्टूबर तक कानपुर से बनारस के बीच निरस्त रहेगी चौरीचौरा एक्सप्रेस
वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते 8 से 20 अक्टूबर तक चौरीचौरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।चौरीचौरा एक्सप्रेस अनवरगंज कानपुर से बनारस के बीच और विभूति एक्सप्रेस रामबाग स्टेशन पर नहीं आएंगी।
रामबाग स्टेशन से 14 से 16 अक्तूबर तक 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस, 15 से 17 अक्तूबर तक 12537 मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग बापूधाम एक्सप्रेस, 17 से 20 अक्तूबर तक 05173/05174 बनारस- प्रयागराज रामबाग-बनारस विशेष गाड़ी और 17 से 20 अक्तूबर तक 05195/05196 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।इसी तरह 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिक्ष्वी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
17 से 20 अक्तूबर तक 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस बनारस में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी बनारस-कानपुर अनवरगंज के मध्य निरस्त रहेगी। इसी तरह कानपुर से 18 से 21 अक्तूबर तक 15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस बनारस से चलेगी।
वहीं हावड़ा से 12 से 19 अक्तूबर तक चलने वाली 12333 हावड़ा- प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस बनारस रामब के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं रामबाग से 13 से 20 अक्तूबर तक 12334 रामबाग-हावड़ा विभूति प्रयागराज एक्सप्रेस रामबाग व बनारस के मध्य निरस्त रहेगी। इसी तरह 05169-05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी झुंसी से चलेगी, रामबाग तक निरस्त रहेगी।