कौशाम्बी में किसानों के समूह को मिलेगा उचित मूल्य पर आलू का बीज,करना होगा ऐसे आवेदन

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में किसानों के समूह को मिलेगा उचित मूल्य पर आलू का बीज,करना होगा ऐसे आवेदन,

यूपी के कौशाम्बी जिला उद्यान अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माघ्यम से बताया है कि जनपद के समस्त कृषकों/आलू उत्पादकों को निदेशालय द्वारा आवंटित आलू बीज यथाः- कु0 चिप्सोना-1 100 कुन्तल, कु0 ख्याति 100 कुन्तल, एवं कु0 आनन्द 200 कुन्तल इस प्रकार कुल 400 कुन्तल आलू बीज का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

शासनादेस के अनुसार आलू बीज का वितरण 5 हेक्टेयर क्षेत्रफल क्लस्टर के एक कृषक समूह जिसमें कम से कम 10 कृषक एवं अधिकतम 20 कृषक होना अनिवार्य है, को लाटरी के माध्यम से निर्धारित प्रति कुन्तल की दर धनराषि रू0 2995.00 प्राप्त कर वितरण किया जायेगा।

आलू बीज रोस्टर के अनुसार  26.10.2024 को राजकीय शीतगृह, अलीगंज, लखनऊ से प्राप्त किया जाना प्रस्तावित है। आलू उत्पादक कृषक  21.10.2024 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में समूह गठन करते हुए आवेदन कर सकते हैं। एक क्लस्टर को 175 कुन्तल आलू बीज प्राप्त करना होगा। उत्पादित आलू बीज का प्रमाणीकरण संस्था के माध्यम से प्रमाणित कराया जाना आवश्यक होगा

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor