दिब्यांगजन पेंशन की किश्त के लिए अपने बैंक में संपर्क कर NPCI मोड पर लिंक कराए अपना खाता

कौशाम्बी,

दिब्यांगजन पेंशन की किश्त के लिए अपने बैंक में संपर्क कर NPCI मोड पर लिंक कराए अपना खाता,

यूपी के कौशाम्बी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अश्विनी कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माघ्यम से बताया है कि निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा दिव्यांग व कुष्ठावस्था पेंशन की आगामी किश्त का भुगतान ‘‘ आधार बेस्ड पेमेण्ट’’ प्रणाली के माध्यम से आधार लिंक बैंक खाते में होना है।

अतः सभी दिव्यांगजनों से अपील है कि वह अपने बैंक से सम्पर्क कर अपने पेंशन सम्बन्धी बैंक खाते को आधार से ‘‘ NPCI Mode ’’ में जल्द से जल्द लिंक कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनकी आगामी दिव्यांग पेंशन की धनराशि खाते में ट्रांसफर होने में समस्या हो सकती है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor