डीएम,एसपी की सख्ती के बाद पासर गैंग पर एक्शन,11 गाड़ियां सीज, 9 पासर अरेस्ट,4 लग्जरी कार और 8 मोबाइल बरामद

कौशाम्बी,

डीएम,एसपी की सख्ती के बाद पासर गैंग पर एक्शन,11 गाड़ियां सीज, 9 पासर अरेस्ट,4 लग्जरी कार और 8 मोबाइल बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में हाईवे पर ओवरलोड वाहनों को पास कराने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। डीएम मधुसूदन हुल्गी की सख्ती के बाद विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस ने इमरान और बब्बल गैंग के 9 पासरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 लग्जरी कार और 8 मोबाइल फोन भी बरामद किया। पकड़े गए पासर रात में हाईवे पर गिट्टी, मौरंग और मार्बल से लदे ओवरलोड वाहनों से 5-5 हजार की वसूली करते थे।

पुलिस और प्रशासन ने अभियान चलाकर 11 ओवरलोड वाहनों को भी सीज किया है।मध्य प्रदेश से कौशाम्बी जिले की सीमा में दाखिल होने वाले ओवरलोड वाहनों से इंट्री के नाम पर अवैध वसूली का यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था। इस गैंग के मुख्य सरगना गैंगस्टर इमरान और बब्बल अभी भी फरार है। पिपरी थाना क्षेत्र से इन पासरो को गिरफ्तार किया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor