टीकाकरण के इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम बच्ची की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम,जांच को पहुंची डॉक्टरों की टीम

कौशाम्बी,

टीकाकरण के इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम बच्ची की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम,जांच को पहुंची डॉक्टरों की टीम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है,जिसमे मासूम बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण समय समय पर किया जाता रहा है,शनिवार को सवा महीने की एक मासूम बच्ची का टीकाकरण किया गया और रविवार को मासूम बच्ची की मौत हो गई,मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,परिजनों ने आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण किए जाने के बाद बच्ची की मौत होने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर सिराथू से डॉक्टरों की एक टीम जांच के लिए पहुंची और इंजेक्शन का सैंपल जांच के लिए भेजा।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के वार्ड नंबर 16 राजेंद्र नगर का है जहा के राजा सरोज की पत्नी श्रीमती को घर पर ही बेटी पैदा हुई थी, जिसकी देखरेख स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र पर की जा रही थी,शनिवार को विशेष टीकाकरण अभियान के तहत आंगनवाड़ी केंद्र पर शिविर लगाया गया था,इस शिविर में दो दर्जन बच्चों का टीकाकरण किया गया था,जिसमे राजा सरोज की मासूम बच्ची भी शामिल थी।

शनिवार को टीकाकरण किए जाने के बाद राजा की पत्नी श्रीमती अपनी मासूम बच्ची को लेकर घर आ गई,देर रात उसकी तबियत बिगड़ी और सुबह मासूम बच्ची की मौत हो गई।मासूम की मौत के बाद परिजन आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे और हंगामा किया।आंगनवाड़ी केंद्र पर हंगामे किए जाने की सूचना आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने उच्च अधिकारियों को दी।जिसके बाद डाक्टर औचित्य सिंह के नेतृत्व में एक टीम पीड़ित के घर पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

डॉक्टर औचित्य सिंह ने बताया कि एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है,बच्ची देखने पर एनीमिक लग रही थी ,इंजेक्शन बच्ची और अन्य को लगाया गया था,उसे सैंपल के लिए भेजा जा रहा है,अन्य किसी भी बच्चे को कोई समस्या नहीं हुई है,जिससे लगता है कि फीडिंग के दौरान स्वास नली में दूध के चले जाने से उसकी मृत्यु की संभावना है,मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए परिजनों से कहा गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया है।जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor