7 साल से बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित रहने वाली उप कोषागार में तैनात सहायक रोकड़िया गीता मिश्रा को डीएम ने किया सस्पेंड

कौशाम्बी,

7 साल से बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित रहने वाली उप कोषागार में तैनात सहायक रोकड़िया गीता मिश्रा को डीएम ने किया सस्पेंड,

यूपी के कौशाम्बी जिले में उप कोषागार चायल में कार्यरत एवं उपकोषागार चायल के बंद होने के पश्चात कोषागार कौशांबी की कार्मिक सहायक रोकड़िया गीता मिश्रा को विगत लगभग सात वर्षों से बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित रहने, शासकीय पत्रों को प्राप्त न करने एवं पदीय दायित्व के निवर्हन न करने के कारण दम मधुसूदन हल्गी ने  द्वारा मंगलवार को निलम्बित कर दिया  है।

साथ ही डीएम द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि जनपद कौशाम्बी में तैनात कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा यदि अपने दायित्वों का सक्षमता से निर्वहन नही किया जाता है एवं जनपद में निवास नही किया जाता तो उनके विरूद्ध भी अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor