रेप पीड़िता पर थाने का दारोगा बना रहा था सुलह होने का दबाव,पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने दारोगा के खिलाफ बैठाई जांच

कौशाम्बी,

रेप पीड़िता पर थाने का दारोगा बना रहा था सुलह होने का दबाव,पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने दारोगा के खिलाफ बैठाई जांच,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक रेप पीड़िता पर थाने का दारोगा मुकदमे में सुलह होने का दबाव बना रहा था,बार बार दरोगा द्वारा परेशान किए जाने के बाद पीड़िता ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मिलकर शिकायत की,पीड़िता की शिकायत पर एसपी ने दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए है, एसपी ने सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा को दरोगा शकील अहमद के खिलाफ मिली शिकायत की जांच सौंपी है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहा थाना पर तैनात दरोगा शकील अहमद रेप पीड़िता पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहा था,जिसकी शिकायत पीड़िता ने एसपी से की थी,पीड़िता की शिकायत पर दरोगा के खिलाफ एसपी ने जांच के आदेश दिए है जिसके बाद दरोगा शकील अहमद की मुश्किलें बढ़ गई हैं।मामले की जांच सीओ सिराथू को सौंपी गई है।

कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने दुराचार किया था। प्रकरण में केस दर्ज हो चुका है।जांच दरोगा शकील अहमद कर रहे थे। पीड़िता के परिजनों ने एडीजी से मामले की शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि दरोगा शकील अहमद सुलह-समझौता के लिए दबाव बना रहा है।

यह भी आरोप लगाया था कि वह विपक्षियों से मिले हैं और अतीक अहमद के एक गुर्गे के इशारे पर दबाव बनाया जा रहा है। अतीक का गुर्गा भी उनको घर आकर धमकी दे चुका है। मामले को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गंभीरता से लेते हुए दरोगा के खिलाफ जांच शुरू करा दी है। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा को जांच सौंपी गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor