कौशाम्बी के आलू उत्पादक किसान 25 को जिला उद्यान कार्यालय मंझनपुर में प्राप्त करें आलू के बीज

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के आलू उत्पादक किसान 25 को जिला उद्यान कार्यालय मंझनपुर में प्राप्त करें आलू के बीज,

यूपी में कौशाम्बी जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों/आलू उत्पादकों को सूचित किया है कि निदेशालय द्वारा आवंटित आलू बीज यथा-कु0 चिप्सोना-1 100 कुन्तल, कु0 ख्याति 100 कुन्तल एवं कु0 आनन्द 200 कुन्तल इस प्रकार कुल 400 कुन्तल आलू बीज का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आलू बीज की उपलब्धता अनुसार 25 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे से कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, मंझनपुर में उपलब्ध रहेंगे।

किसान पहले आवक-पहले पावक के आधार पर धनराशि रू0-2995 आधारित प्रथम आलू बीज प्राप्त कर प्रति किसान एक कुन्तल के हिसाब से वितरण किया जायेंगा। किसानों को आलू बीज प्राप्त करने के लिए अपने साथ स्वयं का आधार कार्ड एवं खतौनी लाना अनिवार्य हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor