कौशाम्बी,
कौशाम्बी को मिले 26 नए ग्राम पंचायत अधिकारी,जिला पंचायत अध्यक्ष ने नव-नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र सौंपा,
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन लखनऊ में आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा चयनित ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किया। जिसका लाइव प्रसारण उदयन सभागार में उपस्थित लोगों द्वारा देखा गया।
उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद के चयनित अभ्यर्थियों यथा- मनोज कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, महेश चन्द्र शुक्ला, गौरव कुमार पटेल, भावेश कुमार शुक्ला, जीवेश कुमार सोनी, पीयूष कुमार, पंकज कुमार सोनकर,अनुज पटेल, बाल कृष्ण, राजेन्द्र कमार, शिवशंकर कुशवाहा, राजकरन पाल, गया प्रसाद यादव, कुमारी किरन पटेल, शशांक श्रीवास्तव, जनमेजय यादव, रजनीश शर्मा, खुश्बू गुप्ता, अरविन्द कुमार, महेन्द्र प्रताप, अनिल चौधरी, महेन्द्र प्रताप, अंकिता गुप्ता, स्वागत अग्रहरि एवं मनीष कुमार को जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर ने कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरित किया। इस प्रकार जनपद में कुल 26 नव-नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर ने नव-नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने पद पर ईमानदारी से कार्य करते हुए जनपद के विकास कार्य में सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उ0प्र0 में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से भर्तियॉ की जा रही हैं, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, प्रदेश निरन्तर आगे बढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण आशा है कि आप सभी लोग उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने में सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर नगर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।