भरवारी में बंदरों की धमाचौकड़ी के बाद भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन छज्जा,बाल बाल बचे लोग

कौशाम्बी,

भरवारी में बंदरों की धमाचौकड़ी के बाद भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन छज्जा,बाल बाल बचे लोग,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में बंदरों के आतंक से लोग परेशान है,प्रशासनिक लापरवाही के चलते बंदरों ने आम लोगो और स्कूली बच्चों का जीना मुहाल कर दिया है,आए दिन बंदरों के काटने और दौड़ाने से मासूम बच्चों सहित कस्बे के लोग चोटहिल हो जाते है।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर पानी टंकी के पास का है जहा सुनील केसरवानी उर्फ पिंटू अपने मकान के बाहरी हिस्से का निर्माण कर रहे है,निर्माणाधीन मकान के छज्जे पर अचानक दर्जनों की संख्या में बंदर आए और धमाचौड़ी मचाना शुरू कर दिया,बंदरों की धमक से छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा,गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे किसी राहगीर को चोट नहीं आई।छज्जा गिरने के बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई,मजदूरों की सहायता से गिरे हुए छज्जे का मलबा रास्ते से हटवाया गया।

वही बंदरों के आतंक की जानकारी कई बार फोन से लोगो ने नगर पालिका के कर्मचारियों,अधिकारियों और अध्यक्ष को दी आगी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।इसी क्रम में शुक्रवार को सैकड़ो लोगों के हस्ताक्षर के साथ लोगो ने बंदरों से आतंक से निजात दिलाने का एक पत्र नगर पालिका भरवारी में दिया है।लोगो का कहना है कि सिराथू और अझुवा में नगर पंचायत द्वारा टेंडर दिया गया और एक एजेंसी ने सैकड़ो की संख्या में बंदरों को पकड़ कर बाहर जंगल में छोड़ दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor